शाहगंज(जौनपुर): नगर के रामलीला भवन चौक के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपया जमा करने के लिए आये दिन ग्राहकों को जद्दोजहद करनी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को आया। जब कैशियर ने ग्राहक का रुपया जमा करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बैंक उपभोक्ता ने कोतवाली पुलिस से सम्पर्क किया। मौके पर दो पुलिस कर्मियों ने बैंक पहुंच रकम जमा कराया। फिलहाल आक्रोशित व्यापारियों ने उच्चाधिकारियों से शाखा प्रबंधक की शिकायत दर्ज कराया है। और कहा कि अगर ऐसा ही रवैया रहा तो कोई भी व्यापारी बैंक से लेन देन नहीं करेगा। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में नगर के बड़े व्यवसायी प्रेम जायसवाल बैग में पैसा भर जमा करने गये थे। बैग में कुल आठ लाख रुपये था। बैक मैनेजर सुनील कुमार ने यह कह कर पैसा जमा करने से इंकार कर दिया की इसमें बीस बीस रुपये का नोट पचास हजार रुपये है। छोटी नोट लेने में असक्षम बता ग्राहक को लौटा दिया। ग्राहक रुपये से भरा बैग ले बाजार होते हुए घर गया। रास्ते में अपनी दुकान पर रुक कोतवाली निरीक्षक धर्मवीर सिंह को समस्या बतायी। जिसके बाद प्रभारी ने दो जवानों को भेज रुपया जमा कराया। इस बावत उपभोक्ता ने कहा कि जान हथेली पर रख रुपया ले बैंक जाता है। बैंक पैसा न जमा कर वापस भेज देता है और इस दौरान यदि लूट या छिनैती की घटना हो जाये तो कौन जिम्मेदार होगा। प्रेम जनरल स्टोर, ज्वाला ट्रेडिंग कम्पनी, अनिल जनरल स्टोर, आनन्द कुमार अमित कुमार, संजय ट्रेडर्स, मां अन्नपूर्णा भंडार आदि फर्म के अधिष्ठाताओं ने बैक के जनरल मैनेजर, रिजर्व बैंक आफ इंडिया समेत सम्बन्धित लोगों को पत्र भेज बैंक की कार्य प्रणाली में सुधार की मांग की है। वहीं व्यवसायियों ने चेताया है कि सुधार न हुआ तो वे दूसरे बैंक की शाखा में खाता खोल लेगें।
शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सिन्हा ने इस बावत कहा कि चेस्ट में सीमित स्थान होने के चलते छोटे नोट रखने में दिक्कत आ रही है। फिलहाल उपभोक्ता का पैसा जमा कर लिया गया है। आगे से समस्या न आये इसका ख्याल रखा जायेगा।