बरेली – किसानों की तौल न होने के कारण नाराज विधायक धर्मपाल सिंह व एसडीएम आँवला ने गेहूं क्रय केंद्र पटपरागंज का किया निरक्षण।

आँवला – किसानों की तौल न होने के कारण नाराज विधायक ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि यदि किसानों का गेहूं न तौला गया तो टेन्ट लगाकर धरना देंगे
गुरुवार दोपहर बाद किसानों की शिकायतों पर विधायक धर्मपाल सिंह व एसडीएम आंवला पारुल तरार पटपरागंज गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचे ए डी ओ सी अर्जुन यादव से विधायक ने फोन पर बात की तो पता चला कि पिछले कई दिनों से बारदाना ना होने के कारण तौल ना हो पाई है और सचिव बारदाना लेने गए हैं और क्रय केंद्र पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था बसंतपुर के महावीर ने बताया कि 15 दिन से गेहूं से भरी ट्राली खड़ी है लेकिन व्यापारियों की तौल हो रही है उनका गेहूं नहीं तौला जा रहा है भूडा के मनोज फौजी 5 दिन पहले अपना गेहूं ना तोलने के कारण वापस ले गए राजपुर कला के राम सिंह मौर्य ने बताया कि हमारा गेहूं नहीं तौला जा रहा है जबकि एसडीएम के निर्देशानुसार टोकन व्यवस्था लागू की गई किसानों के पास टोकन है जबकि व्यापारियों के पास कुछ ना होने के बावजूद भी उनका गेहूं तोला जा रहा है एसडीएम ने कहा कि पहले यहां खड़ी टालियो की तौल होगी और आज शाम तक बारदाना उपलब्ध हो जाएगा फिर उसके बाद और तौल की जाएगी विधायक धर्मपाल सिंह ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि इस क्रय केंद्र पर 10 दिन पहले और 10 दिन बाद की लेखपाल द्वारा निरीक्षण कराया जाए जिससे पता चले कौन व्यापारी हैं कौन किसान यदि किसानों के गेहूं नहीं तो ले गए तो मैं इस पर धरना देंगे मौके पर पहुंचे भाजपा युवा नेता जसवंत सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की है और किसानों का ही गेहूं तुलना चाहिए।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा