रविवार को जनपद बरेली के विकासखंड मझगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां प्रांगण मे मेडिकल वेस्ट जलाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ । जिससे तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं इस मामले में चिकित्सा प्रभारी ने सिर्फ कूड़ा जलाने की बात कही है। जबकि बीडिओ व तस्वीरो मे मेडिकल वेस्ट साफ तौर पर जलता हुआ दिखा जा सकता है हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार खुले में बायो मेडिकल वेस्ट फेंके जाने से न केवल संक्रमण का खतरा रहता है बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है।
एक ओर जहां केन्द्र और राज्य सरकारे लोगों को बीमारियों से बचाने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु तरह -तरह के अभियान चलाकर नियमों का पालन करा रही हैं जलवायु प्रदूषित न हो संक्रमण न फैले इसके लिये तमाम तरह की रोकथामे की जा रही हैं वही कुछ जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से अलग हटकर सरकार की छवि खराब करते हुये आम जनता को भी खतरे मे डालने से नहीं चूकते और तरह तरह के कारनामे करते रहते हैं
मामला तहसील आंवला के व्लाक मझगवां सामुदायिक केंद्र का है जहां लापरवाही के चलते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सेंपलिंग से लेकर सिरिंज व अन्य मेडिकल वेस्ट खुले में जला दिया, जबकि मेडिकल वेस्ट को खुले में नही जलाया जा सकता लेकिन मझगवां स्वास्थ्य कर्मियों को विना किसी के भय खुलेआम
मेडिकल वेस्ट जला दिया जिसकी कुछ तस्वीरे व बीडिओ बनाकर किसी ने शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया बीडिओ वायरल होते ही स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां के स्वास्थ्य कर्मियों मे हड़कंप मच गया वहीं क्षेत्रिय लोगों मे भी इस बात की चर्चा खूब हो रही है जानकारी के मुताबिक बताया जाता जैसे बीडिओ व कुछ तस्वीरे शोसल मीडिया पर वायरल हुई तुरंत कुछ समय पश्चात मेडिकल वेस्ट जलने वाली जगह को साफ करवा दिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पहले भी मेडिकल वेस्ट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां पर जलाया गया था वायरल तस्वीरे व बीडिओ मे साफ तौर मेडिकल वेस्ट जलता दिखाई दे रहा है जिसमे सेंपलिंग सिरिंज व अन्य मेडिकल वेस्ट साफ तौर पर देखा जा सकता है जब वायरल बीडिओ के बारे मे “चिकित्सा प्रभारी डॉ वैभव राठौर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है आग कूड़ा करकट में लगी है। उसमे कोई मेडिकल वेस्ट नही है “जबकि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो में चलता मेडिकल वेस्ट साफ दिखाई दे रहा है जिसमें सिरिंज, दवाओं के पैकेट जैसी अन्य उपकरण दिखाई दे रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ वैभव राठौर के इस मामले पर ऐसे बयान से तो शायद यही लगता है कि मामले को दबाने के लिये इस तरह की बयानबाजी कर पल्ला झाड़ने की कोशिश की जा रही है जानकारी अनुसार यहां पहले भी मेडिकल वेस्ट जलाया गया था ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा