रायबरेली: गरीबों के मुख से निवाला छीन कर हक हजम कर रहा कोटेदार

खीरों /रायबरेली: योगी सरकार भले ही गरीब असहाय लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। लेकिन कोटेदार की दबंगई के चलते गरीब जनता अपना हक भी नहीं मांग पा रही है। गरीबों के मुंह से निवाला छीन कर उनका हक हजम करने वाला यह कोटेदार खीरों ब्लॉक के अपसरी का है। इस कोटेदार को ना तो जनता से कोई हमदर्दी और न अधिकारियों का भय है। गौरतलब है कि संपूर्ण भारत कोरोना वायरस से जूझ रहा है। और कोटेदार अपनी तिजोरी भरने में लगा हुआ है। इस महामारी का कोटेदार बराबर फायदा उठा रहा हैं। गरीब और असहाय व्यक्तियों को सरकार द्वारा निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। लेकिन कोटेदार की दबंगई और रसूख के चलते गरीबों के मुंह का निवाला छीनकर उनका हक हजम किया जा रहा है। कोटेदार महामारी का अच्छा खासा फायदा उठाया जा रहा है। कार्ड धारक मंजू देवी पत्त्नी राजेश कुमार ने बताया मेरा पात्र गृहस्थी कार्ड है। तीन यूनिट राशन मिलना चाहिए लेकिन कोटेदार द्वारा केवल दो यूनिट ही राशन दिया जाता है। यही नही प्रति महीने कोटेदार राशन देने से मना कर देता है। कोटेदार यही कहता है कि किसी तरह काट कपट कर आप लोगों को राशन देता हूं। कार्ड धारक ने कोटेदार के ऊपर कार्यवाही की बात करता है तो दबंग कोटेदार मारपीट करने पर आमादा हो जाता है। यहां तक की कोटेदार कार्ड धारक को अपने रसूख और दबंगई के चलते कहता है। कि प्रत्येक महीने ऊपर पैसा देना पड़ता है। आप लोगों को जहां शिकायत करनी है। जाकर करिए मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। वही प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह लोधी ने बताया की कोटेदार द्वारा करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के हक की कालाबाजारी की जा रही है। इस कोटेदार की शिकायत इससे पहले भी उच्च अधिकारियों से की गई। लेकिन इसके रसूख के चलते कार्यवाही करने में अधिकारी भी कतरा रहे हैं।अगर जांच की जाएगी तो सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जायेगी।