पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज विकासखण्ड बिलसण्डा व बीसलपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ में कोरोना संक्रमण से बचाव, आँपरेशन कायाकल्प योजना, पंचायत भवन सहित अन्य विकास कार्यों से सम्बन्धित कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मा0 विधायक बीसलपुर श्री अगयश रामसरन वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई देते सभी से अपने खातों को क्रियाशील करने हेतु आवश्यक अभिलेख, डोगल संिहत समस्त कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुये गांव के विकास के लिए आवश्यक कार्यों को प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे महत्वपूर्ण कार्य कोरोना से अपने अपने गांव को सुरक्षित रखना है। इसके लिए आपके गांव में आपकी अध्यक्षता में निगरानी समिति गठित है जिसके सचिव आपके ग्राम्य विकास अधिकारी व सदस्य, आंगनबाडी, आशा बहु व अन्य है। आपका दायित्व है कि निगरानी समिति को क्रियाशील रखे और कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से अपने गांव को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति का मुख्य कार्य है कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो तत्काल सूचना प्रदान करें तथा उसके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में भी जानकारी रखी जाये। नियमित गांव का सर्वे किया जाये और यदि किसी व्यक्ति को बुखार, जुकाम की शिकायत आती है तो समिति पास उपलब्ध मेडिसीन किट तत्काल प्रदान कर दी जाये। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि दूसरा महत्वपूर्ण कार्य अपने ग्राम के सभी व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कराना है, जिससे सम्भावित तीसरी लहर से गांव को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के सम्बन्ध में अनेकों भ्रान्तियां व्याप्त हैं, उनको दूर करते हुये लोागों को समझायें कि दूसरी लहर में जिन लोगों ने टीकाकरण कराया है वह पूरी तरह से सुरक्षित रहे हैं और यदि कोविड पाॅजटिव हुये है तो शीघ्र ही उनका स्वास्थ्य ठीक हो गया। जिलाधिकारी ने कहा कि तीसरा महत्वपूर्ण कार्य प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मार्डन स्कूल के रूप में विकसित करना है जो आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्धारित मानकों को अनुरूप समस्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है। जनपद में विकासखण्ड मरौरी के समस्त विद्यालय इस योजना से संतृप्त किये जा चुके हैं। स्कूलों के साथ साथ पंचायत भवन व अन्य कार्यों को तेजी के साथ कराया जाये।
आयोजित कार्यशाला में मा0 विधायक बीसलपुर ने ग्राम प्रधानों को पंचायतीराज अधिनियम की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये ग्राम प्रधानों के कर्तव्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने अपने कर्तव्यों का इस प्रकार निर्वाहन करें कि पंचायत में आपका नाम स्वर्णीम अक्षरों में लिखा जाये। उन्होंने कहा कि गांव का विकास आपके द्वारा किया जाता है। अतः महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न कराये। कोरोना के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि प्रतिदिन योगा व काढ़ा का सेवन करने से सभी लोग अपने आप को इस महामारी से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं टीकाकरण की दोनों डोज लगवाई हैं इसमें किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही हैं और आप लोग भी स्वयं टीकाकरण करायें और कोविड टीकाकरण हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें।
आयोजित कार्यशाला में ज्वाइंड मजिस्टेªट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बीसलपुर/बिलसण्डा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत