पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे एवं मा0 विधायक बीसलपुर श्री रामसरन वर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलसण्डा एवं बीसलपुर में कोविड टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बिलसण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड टीकाकरण कराने आये नव युवक/लोगों से बीतचीत करते हुये कहा कि अपने दोस्तों, पडोसियों को भी टीकाकरण हेतु जाकर बताऐं और उनको टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। उन्होंने एमओआईसी से दैनिक लक्ष्य की जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया आशा बहुओं, आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराकर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते कहा कि कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये समस्त कार्य सम्पादित किये जाये। इसके साथ ही साथ कोविड टीकाकरण करने आये लोगों को नियमित मास्क व साबुन से हाथ धुलने हेतु जागरूक किया जाये और अपने अपने ग्रामों से अधिक से अधिक कोविड टीकाकरण कराने हेतु लोगों को जागरूक करें जिससे की सभी का कोविड टीकाकरण कराया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीसलपुर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाए जाने वाले कोविड टीकाकरण की व्यवस्था का जायजा लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि दैनिक लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराना सम्पन्न किया जाये।
आयोजित कार्यशाला में ज्वाइंड मजिस्टेªट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बीसलपुर/बिलसण्डा, एमओआईसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत