पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता कोविड टीकाकरण व ग्रामीण विकास कार्यों एवं ऑपरेशन कायाकल्प से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण व ग्रामीण विकास कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड टीकाकरण अधिक से अधिक संख्या में करवाया जाये। इसके लिए समस्त ग्राम्य विकास अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक गांव में कोविड टीकाकरण करा चुके व्यक्तियों व अवशेष व्यक्तियों का डाटा तैयार किया जाये। इसके उपरान्त जिन गांव में टीकाकरण का प्रतिशत कम है वहां पर विशेष कैम्प का आयोजन कर टीकाकरण कराया जाये। कैम्प का आयोजन करने से दो दिन पूर्व जन जागरूकता अभियान संचालित कर किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण प्रतिशतता बढ़ाने हेतु ग्राम्य विकास अधिकारियों को लक्ष्य देते हुये उत्तर दायित्व निर्धारित किया जाये तथा उनको निर्देशित किया जाये कि निगरानी समिति के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाये अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोविड के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु निगरानी समितियों को नियमित सक्रिय रखा जाये और लगातार डोर टू डोर सर्वे का कार्य कराया जाये। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि निगरानी समितियों के कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाये और टीकाकरण हेतु दिये गये लक्ष्य की भी उसी समय समीक्षा कर ली जाये। निरीक्षण के दौरान गांव में शौचालय, आवास या अन्य निर्माण कार्यों को भी उसी समय प्रगति की जांच की जाये। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व एडीओ पंचायत को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि अधूरेे निर्माण कार्यों को तेजी पूरा कराना प्रारम्भ किया जाये। कायाकल्प के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी ललौरीखेडा को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी 10 दिनों में समस्त अवशेष कार्य पूर्ण कर लिये जाये, जिससे विकास खण्ड मरौरी के बाद ललौरीखेडा के समस्त विद्यालय कायाकल्प योजना के मानकों पर पूरी तरह से संतृप्त घोषित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाये और प्रतिदिन इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाये। डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामों में जल संरक्षण से सम्बन्धित अधिक से अधिक कार्य कराये जायें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत