आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महेंद्र प्रताप सिंह , सरिता सिंह नाहिली विद्यालय परिवार , महेश सिंह राना विद्यालय परिवार सिरौलिया एवं दुर्गेश चन्द्रा चन्द्रा क्लासेज के सौजन्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आम जनता को जागरूक कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए लगभग 200 से अधिक पौधे जिसमें फलदार वृक्ष के पौधे , छायादार के पौधे , निःशुल्क वितरित किये गए । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ एस एन सिंह ज़िला मलेरिया अधिकारी मैनपुरी एवं भारत सिंह पूर्व विशेष अभिसूचना अधिकारी औरैया द्वारा सिंधिया तिराहे पर निःशुल्क पौधा वितरित कर किया गया ,
निःशुल्क पौधों का वितरण के समय लोगों द्वारा अपनी पसंद से पौधे चयन कर लिए गए वितरण के बाद
टीम ने औंछा रोड पुलिस चौकी पर मनोज कुमार उज्जवल चौकी इंचार्ज की उपस्थिति में , कार्यालय ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी में विजय प्रताप सिंह बी .एस. ए . की उपस्थिति में , कार्यालय सी ओ सिटी , नगला कीरत डॉ अम्बेडकर पार्क , राम लीला मैदान उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरौलिया व अन्य कैम्पस में वृक्षारोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर दुर्गेश चन्द्रा द्वारा लोगो को मुफ्त मास्क वितरण किये गए । अध्यापक महेश सिंह राणा , महेंद्र प्रताप सिंह , सरिता सिंह , हरेन्द्र यादव अध्यक्ष अंतर्जनपदीय टीचर्स एसोसिएशन व दुर्गेश चन्द्रा ने पौधों का वितरण कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए किया ।
महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह विगत कई वर्षों से विश्व पर्यावरण दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे है जिससे उन्होंने अपने विद्यालय नाहिली व नाहिली ग्राम में अनेकों पौधे रोपित करवाये है इस वर्ष यह कार्यक्रम को विस्तार रूप दिया और कर्यक्रम मैनपुरी में आयोजित किया गया । वितरण के साथ साथ लोगो को वृक्षारोपण के महत्व को भी समझाया गया ।
प्रथमिक विद्यालय नाहिली प्रथम को विप्रो की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण मित्र पुरस्कार 2019 में प्राप्त हो चुका है ।
इस अवसर पर डॉ एस एन सिंह , भारत सिंह , महेश सिंह राणा , महेंद्र प्रताप सिंह , हरेन्द्र यादव , संदीप पाल , सरिता सिंह , दुर्गेश चन्द्रा , समृद्धि सिंह , मेधावी सिंह , अजय कुमार उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर अर्पित शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी