बरेली-नबावगंज के गुलशन नगर के लोगो ने जलभराव गन्दगी से निपटने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया

बरेली के नवाबगंज नगर पालिका परिषद के मोहल्ला गुलशन नगर के रहने वालों ने जलभराव गंदगी को लेकर एसडीम नवाबगंज को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ की तरफ से दिया गया ज्ञापन में मांग की गई है पिछले काफी समय से रोड टूटा होने के कारण जलभराव गंदगी रहती है जिस कारण मोहल्ले के रहने वालों बा आने जाने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है टूटे हुए रोडों को बनाया जाय एक तरफ हमारा पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हो रही है सरकार हर वह प्रयास कर रही है जिससे कोरोना महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद नवाबगंज के कर्मचारी अपनी आंखें बंद किए बैठे हैं जिस कारण मोहल्ला गुलशन नगर के ही नहीं पूरे नवाबगंज नगर में गंदगी और जलभराव की समस्या है नगर पालिका परिषद के कर्मचारी जलभराव गंदी को दूर करने की कहीं कोशिश नहीं करते कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका के कर्मचारी महीनों से गुलशन नगर में सफाई नहीं कर रहे हैं पूरी तरह से मोहल्ला गुलशन नगर के साथ पूरा नगर नगर पालिका परिषद की अपेक्षाओं का शिकार होता जा रहा है इससे रहने वाले लोगों में आक्रोश पनप रहा है आज जब महीनों से जलभराव गंदगी की तरफ किसी का ध्यान नहीं था तब मजबूरन इस समस्या को लेकर गुलशन नगर के बाशिंदे को उपजिलाधिकारी नवाबगंज डॉ वेदप्रकाश मिश्रा से मिलना पड़ रहा है इस संबंध में गुलशन नगर के लोगों ने एक ज्ञापन भी दिया ज्ञापन में मुख्य मांगे थी कि शीघ्र ही टूटे हुए रोडो को बनवाए जाएं जिस कारण जलभराव और गंदगी बनी रहती है हमारी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो हमें मजबूरन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना करना पड़ेगा ज्ञापन देने वालों में भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के तहसील अध्यक्ष आत्मा राम गंगवार सोनू शर्मा देवेश शर्मा राजकुमार सर्वेश कुमार राजेंद्र गंगवार कैलाश आदित्य नाथ मिश्रा धनपाल सिंह बादाम सिंह कुंवर पाल भरत वीर सहित सैकड़ों लोग ज्ञापन देने वालों में शामिल थे