फर्रुखाबाद जिला अधिकारी के निर्देश पर प्रदीप कुमार पर एफ आई आर दर्ज
फर्रुखाबाद जिला अधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर गेहूं खरीद में गड़बड़ी मिलने पर विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज। कहा गेहूं खरीद में यदि आगे भी अनियमितता पाई गई तो इसी प्रकार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । उप जिलाधिकारी सदर फर्रुखाबाद की जांच में पाया गया कि गेहूं क्रय केंद्र हॉट गोदाम मोहम्मदाबाद में विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा बिचौलियों से गेहूं किसानों के नाम पर गेहूं क्रय किया जा रहा है । बिचौलिया गेहूं लाता है तथा किसानों के खाते के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर लेता है केंद्र प्रभारी द्वारा ऑनलाइन टोकन तिथि के आधार पर किसानों से गेहूं क्रय नहीं कर शासनादेश का भी उल्लंघन किया गया है जांच का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य एवं विपणन निरीक्षक फर्रुखाबाद को विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार के विरुद्ध गेहूं खरीद में हेरा फेरी एवं शासनादेश का उल्लंघन में तत्काल प्रभाव से एफ आई आर दर्ज कराने के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अजीत शाक्य संवाददाता फर्रुखाबाद