मैनपुरी: वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामवासियों को किया जागरूक

ग्राम सभा रजवाना पर स्थित प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर प्र.अ. मोहम्मद इशरत अली (राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक) के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नव निर्वाचित ग्राम प्रधान राजवीर सिंह उर्फ़ राजा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्र.अ. ने सभी सदस्यों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि 45 वर्ष की आयु वर्ग वाले सभी नागरिक प्राथमिकता के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवायें ताकि भविष्य में आप इस संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। वैक्सीन को लेकर जो भ्रान्तियाँ लोगों के मन में हैं उनको दूर करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान की उपस्थिति में सामाजिक जागरूकता हेतु किया गया जिसको सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान राजवीर सिंह उर्फ़ राजा ने कहा कि समस्त ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय रजवाना की विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ मिलकर वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों को जागरूक किया जाएगा समस्त गलियों की नियमित साफ सफाई तथा विद्यालय विकास के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किए जाएँगे। प्रबंधन समिति अध्यक्ष राम सेवक ने कहा कि हम सब मिलकर अपनी ग्राम सभा में लोगों को जागरूक करते हुए सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने का प्रयास करेंगे और भारत सरकार द्धारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगें।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक अरुण प्रताप सिंह विद्यालय प्रबंधन सामिति के अध्यक्ष रामसेवक,हर प्रसाद,राम गोपाल,अर्जुन सिंह,मुकन्दी लाल,हरी बाबू,पवन कुमार,ईश्वर दयाल,राम नाथ व बाबा जी उपस्थित रहे।