बरेली – रामनगर ब्लाक क्षेत्र युवाओं में दिख रहा कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने का जोश।

आँवला – लगातार वैश्विक महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है वही प्रधानमंत्री के आवाहन पर वैक्सीनेशन के लिए जोर दिया जा रहा है जिससे इस महामारी से बचा जाए उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला प्रथम राज्य घोषित किया जा चुका है।

प्रतिदिन 100 से अधिक एक वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं युवाओं द्वारा लोगों को विभिन्न संसाधनों के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों व उनके परिजनों के वैक्सीनेशन करवाने के लिए अलग से केंद्र भी बनाए हैं जहां उन्हें किसी भी तरीके की कोई असुविधा ना हो। पत्रकारों के माध्यम से निरंतर मुख्यमंत्री की इस पहल का धन्यवाद भी किया जा रहा है।

बरेली जनपद में संक्रमितों की संख्या कम होने की सबसे बड़ी वजह कोरोना वैक्सीनेशन है, पत्रकार आशीष तिवारी ने वैक्सीनेशन करवाया और लोगों को जागरूक भी किया इतना ही नहीं जिन लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पर असुविधा हो रही थी उनकी सहायता भी की, कोरोना कर्फ्यू के चलते सभी अपने घरों में सावधानी बरत रहे हैं वही वैक्सीनेशन भी करवाने जा रहे हैं।

पत्रकार आशीष तिवारी नेे जानकारी देते हुए कहा

इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सबसे बड़ा हथियार यह वैक्सीनेशन है वैक्सीन चाहे कोई भी हो सभी सुरक्षित हैं सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करवाएं और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें, हमारे सभी वैज्ञानिकों ने मिलकर इस वैक्सीन को तैयार किया है उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं और हमें पूरा विश्वास है की प्रधानमंत्री की इस पहल से हमारा देश जल्द ही वैश्विक महामारी से मुक्त होगा।

पीएचसी प्रभारी डॉ अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा

प्रतिदिन हर स्वास्थ्य केंद्र पर 100 से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है यह हमारे के लिए बहुत ही खुशी की बात है वैक्सिंग पूरी तरह सुरक्षित है किसी भी तरीके की अफवाह न फैलाएं , सभी वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं, सरकार के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा