पीलीभीत: आज दिनांक 25 मई 2021 को जिलाधिकारी पीलीभीत श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री किरीट सिंह राठौर महोदय द्वारा कोविड-19 टीकाकरण केंद्र जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत नगर क्षेत्र के समस्त सभासदों व धर्म गुरुओं के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी, गोष्ठी के दौरान समस्त सभासदों व धर्म गुरुओं को आगामी दिनांक 27 मई से 29 मई तक गांधी स्टेडियम में लगने वाले कोविड-19 टीकाकरण केंद्र के संबंध में रजिस्ट्रेशन व वैक्सीनेशन की जानकारी दी गयीं। गोष्ठी के दौरान कोविड-19 से संबंधित प्रश्नों व समस्याओं का निराकरण किया गया। 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण करवाने, व समस्त सभासदो से कंटेनमेंट जोन में नियमित सैनिटाइजेशन कराने की अपील की गयी। महोदय द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण के संबंध में समाज में फैली भ्रान्तियां को दूर करने व टीकाकरण के संबंध में आमजनमानस को जागरूक कर सभी को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने हेतु सभी सभासदों व धर्मगुरुओं से अपील की गयी। महोदय द्वारा सभी धर्मस्थलों में कोविड गाइडलाइन का पालन करने व सोशल डिस्टैंन्सिंग का पालन कराने की अपील की गयी। गोष्ठी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीलीभीत, सीएमओ पीलीभीत, डिप्टी सीएमओ पीलीभीत, अधिशासी अधिकारी पीलीभीत आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत