पीलीभीत :माला रेंज टाइगर रिजर्व में सड़क किनारे घायल वाघिन का शव मिलने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मची खलबली।

पीलीभीत माला रेंज टाइगर रिजर्व में सड़क किनारे घायल वाघिन का शव मिलने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मची खलबली। पीलीभीत टाइगर रिजर्व माला रेंज में सड़क किनारे घायल बाघिन का शव मिलने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई जहां एक तरफ वन अधिकारी वन जीव की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगे रहते हैं वहीं दूसरी तरफ जंगल के बीच में से गुजरने वाले मार्ग अब वन्य जीवों का कब्रिस्तान बनते जा रहे हैं घटना पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच से गुजरने वाले पीलीभीत माधोटांडा मार्ग स्थित माला कंपार्टमेंट की है जहां रेंज कार्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर एक बाघिन का शव मंगलवार देर शाम को देखा गया था जिसके बाद बुधवार सुबह जिला एवं मंडल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना शुरू कर दिया मौके पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर श्री जावेद अख्तर साहब डिप्टी डायरेक्टर श्री नलिन खंडेलवाल पहुंचे साथ ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक श्री दक्ष गंगवार भी पहुंचे जब मौका मुआयना किया गया तो रोड किनारे पड़ी बाघिन के सर और नाक में गहरे चोटों के निशान थे इससे अंदाजा लगाया गया कि इस बाघिन की मौत राह चलते किसी अज्ञात बड़े वाहन से टक्कर के कारण कारण हुई होगी। फिलहाल इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बाघिन की मौत की वजह सामने आ सकेगी।

रिपोर्ट फूलचंद राठौर पीलीभीत