पीलीभीत नोडल अधिकारी महोदय द्वारा इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम के फोन से कोविड मरीज से वार्ता कर उपलब्ध की जा रही स्वास्थ्य सेवाएं के संबंध में फीडबैक प्राप्त की गई इस दौरान कंट्रोल रूम प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रतिदिन मरीजों से स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया यदि किसी मरीज को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त पात्र व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए तथा आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक कर कोविड टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाए।
आज नोडल अधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बरतबोझ अकबरगंज और निसरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गावो की निगरानी समिति की बैठक कर निगरानी में इजाफा करने और लक्षण वाले मरीजों को तुरंत चिन्हित कर मेडिकल किट दिए जाने के निर्देश दिए । इस दौरान महोदय द्वारा गांव में साफ-सफाई सैनिटाइजिंग व फॉगिंग के संबंध में भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए नियमित कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने आगामी 20 से 30 तरिख तक खाद्यान वितरण के दैरान सोशल डिस्टेंस बने रखने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत