जिला मैनपुरी के कोतवाली भोगांव में कोरोना के चलते ऑक्सीजन में आई कमी से लोग बहुत ही परेशान हैं. वह भयभीत भी हैं कोरोना की वजह से लोगों की शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऐसे में पर्याप्त मात्रा में लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. इस मौके पर भोगांव के स्थानीय लोग नगर में मुख्य मुख्य स्थानों पर तुलसी ,पीपल ,नीम व आम के वृक्ष लगा रहे हैं. जिससे आम जनमानस को आगे ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा मिल सके. इन लोगों ने जिम्मेदारी ली है कि मुख्य स्थानों पर बा भोगांव से मैनपुरी तक सड़क के बीच में जो खाली स्थान छुड़ाया गया है. उसमें भी तुलसी, नीम व पीपल के छोटे-छोटे वृक्ष लगाए जाएं .जिससे हरियाली के साथ-साथ ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा प्राप्त होती रहे.
इस मौके पर कश्यप समाज के नेता शिवम कश्यप, लालू यादव, इमरान, जावेद खान प्राथमिक शिक्षक संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अभिषेक शाक्य, दीपक, बाल्मिक अंशु उपस्थित रहे.
रिपोर्ट :अर्पित शर्मा