नवीगंज /मैनपुरी – पुलिस के हटने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग व मास्‍क लगाना भूल जाते हैं कस्बावासी

कोबिड 19 वायरस जिसने दुनियां भर में कोहराम मचा है। जिसके कारण लाखों लोग जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहे हैं उस कोरोना से कस्बा नवीगंज के लोग जरा भी खौप नहीं खा रहे हैं।कोई भी दुकानदार ना तो मास्क लगाता है और नाही सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन करते हैं उन्हैं तो केवल पुलिस का खोफ है यदि पुलिस जरा भी सुस्त होती है तो लोग भूल जाते है कि देश भयानक महामारी कोरोना से जूझ रहा है।
लोग बैंकों में इस प्रकार धावा बोल रहे है जैसे बैंक एक दिन के बाद दुबारा खुलेगी ही नहीं। बैंक में मौजूद होमगार्डस के जवान कुछ भी कहें लोग सिर्फ अपने मन की करते नजर आ रहे हैं। बैंक ऑफ इंडिया में उपभोक्ताओं की भारी भीड देखने को मिलती है। होमगार्डस के जवान डंडे फटकारते रहे लेकिन उनके डण्डों का कोई फर्क नहीं पडता। इसका कारण महिलाओं की भारी संख्या होना है। महिलाओं को पता है कि उनपर डण्डा नहीं चलायेगा। इतना जरूर कि जब लोग देख लेते है कि स्वयं चौकी प्रभारी ही बैंक आ रहे है। तो लोग बिना कहे ही सोशल डिस्टेंस के साथ खडे होने लगते है। इसका यही मतलब है कि लोग जानते तो हैं कि उन्है दो गज की दूरी बना कर ही खडा होना चाहिये। लेकिन जानबूझ कर लोग मानते नहीं हैं।