पीलीभीत: अमरिया क्षेत्र के ग्राम परेवा वैश्य में आज गेहूं की खाड़ी फसल में अचानक आग लग गयी जिसमें गाँव के एक बड़े क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।आग इतनी भयंकर लगी की गाँव के लोगों द्वारा कोशिश करने के बाबजूद आग पर काबू नही पाया जा सका।आग परेवा वैश्य गाँव से लगी जो परेवा वैश्य से भंगाडांडी और सिरसी लदपुरा बरा विक्रम सभी गाँव के बीच की सारी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी नही पहुंची आग लगने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दे दी गयी थी लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर बहुत देर से पहुंची।आग लगने की घटना से गाँव मे हड़कंप मचा हुआ है।किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है सभी किसान अपनी फसल से कितनी उम्मीदें लगाये रहते हैं।जो आज एक चकनाचूर हो गईं। अमरिया तहसील क्षेत्र में दमकल की कोई गाड़ी नही है जिससे क्षेत्रीय लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र में आये दिन गेहूं की फसलों में आग लग रही हैं।क्षेत्र में आग लगने की घटना होने के बाबजूद प्रशासन ने अमरिया में दमकल की गाड़ी की कोई व्यवस्था नही की है।प्रशासन के प्रति लोगों में गुस्सा व्याप्त है।आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अमरिया उपजिलाधिकारी रामदास तहसीलदार अमरिया,सीओ जहानाबाद,कोतवाल जहानाबाद हर्षवर्धन सिंह थाना प्रभारी अमरिया उदयवीर सिंह हल्का लेखपाल समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिनसे ग्रामीणों की नोकझोक हुई ग्रामीण काफी नाराज थे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत