पीलीभीत: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत एन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर में जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आज कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं उपचार के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग व नामित नोडल, पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ समीक्षा गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि एक बार पुनः प्राथमिकता के आधार पर कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु कार्य किया जाये, कंट्रोलरूम पुनः 24 घन्टे पुराने तरीके से संचालित किया जाये। नियमित कोरोना मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कल से 45 वर्ष की आयु से ऊपर वाले सभी लोगों के वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा गई। वैक्सीनेशन प्रभारी डा0सी0एम0चतुर्वेदी के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त सीएसी/पीएससी व जिला अस्पताल, आयुर्वेदिक काॅलेज व प्राईवेट अस्पातालों में स्थापित टीकाकरण केन्द्रों पर सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। बुधबार व शानिवार को पीएससी को छोड़कर सभी उपरोक्त केन्द्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। कोई भी 45 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना पहचान पत्र ले जाकर अपना टीकाकरण करा सकता है। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, सीडीपीओ, आंगनबाडी एवं आशा बहुओं से समन्वय स्थापित करते हुये अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाये तथा दैनिक लक्ष्य के प्रति टीकाकरण कराया जाये। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा जनपद की सीमा खंनका, चुरासकर्तपुर, ललौरीखेडा, गढ़वा चैकी, बिरहनी, मुडलिया गेसू में कैम्प स्थापित कर लोगों की कोविड जांच कराने हेतु निर्देशित किया गया।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सर्विलांस टीम व निगरानी टीमों को पुनः सक्रिय करने के साथ कंट्रोल रूम से भी निगरानी समिति के कार्यों पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को आर0आर0टीम0 के साथ बैठक कर सक्रिय करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जांच सुनिश्चित की जाये। बैठक से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन में स्थापित हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित कर्मचारियों से तापमान की जांच कराई गई और निर्देशित किया गया कि यदि किसी व्यक्ति का तापमान मानक अधिक से आता है तो उसका नाम, मोवा नं0, पता नोट करते हुये तत्काल सूचना कंट्रोलरूम को उपलब्ध कराई जाये। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त कार्यालयों में कोविड हेल्पडेस्क स्थापित किये जायें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन माॅनीटिरिंग टीम, टेस्टिंग कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग माॅनीटिरिंग टीम, एल वन व एल टू फैसिलिटी सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर गहनता से समीक्षा की गई तथा पुनः एल वन हाॅस्पिटल में मानक के अनुरूप व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्विलांस टीम व टेस्टिंग के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि सर्विलांस टीम के द्वारा सर्वेक्षण के उपरान्त लक्षण युक्त पाऐ गये व्यक्तियों की टेस्टिंग टीम द्वारा तत्काल कोरोना जांच कराई जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, नगर मजिस्टेªट श्री अरूण कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सी0एम0 चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री के0पी0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत