फर्रुखाबाद: पत्रकार के साथ की गई मारपीट में पत्रकार एकता शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने फिर संभाली कमान कराया मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद: पत्रकार पंकज (न्यूज़ लाईन नेटवर्क) पुत्र रामनिवास निवासी नवदिया फतेहगढ़ फर्रुखाबाद 30 मार्च को सुबह लगभग 11:30 बजे अपने घर के पास खड़ा था .तभी पड़ोस में रहने वाले निर्मोद उर्फ (पूती ) पुत्र पवन कुमार व उसके माता पिता व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ पत्रकार पंकज के पास आए तथा प्रार्थी के माता-पिता व भाई-बहन के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट करने लगे तथा भद्दी भद्दी गालियां देने लगे . पंकज ने बताया की जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की . बोले कि आज इसी को देख लेते हैं देखते हैं कितना बड़ा पत्रकार है और जो चाहे सो मेरा कर ले . मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. मेरे खिलाफ कई ऐसे मुकदमे दर्ज हैं . जयपुर में भी मेरे खिलाफ कोई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है और कहा कि यदि शिकायत की तो जान से मार देंगे . जब मैं एफ आई आर दर्ज कराने फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचा तो कोतवाल साहब ने हमारी एप्लीकेशन पर तुरंत एक्शन लेते हुए दरोगा रहमत खां को जांच के आदेश दिए. तो रहमत खाने आरोपितों के साथ सांठगांठ कर पत्रकार को ही धमकाया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. अपने को असुरक्षित महसूस देखकर पत्रकार पंकज ने पत्रकार एकता शक्ति संगठन के पदाधिकारियों को फोन किया कि मेरे साथ दरोगा रहमत खान अभद्र भाषा का प्रयोग कर उल्टा मुझे ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. इतना सुनते ही पत्रकारिता शक्ति संगठन के पदाधिकारी तुरंत ही फतेहगढ़ कोतवाली पहुंच गए और एसपी साहब से फोन पर बात की और कोतवाल साहब से भी बात की. एसपी साहब और कोतवाल साहब ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया.