बरेली। कत्ल के केस से छूट कर आए व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार से उधार में 1 लाख रुपया माँग लिया परंतु पैसा वापस मांगने पर अपनी पत्नी द्वारा पिता एवं पुत्र पर दुराचार के प्रयास का इल्जाम लगा दिया। मामला है थाना सुभाष नगर के वीर भट्टी का जहां की रहने वाली डिसोना पत्नी सुशील सैमुअल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उनके मोहल्ले में ही रहने वाले सोनू जेंट्स पुत्र स्वर्गीय जेम्स लाल रहता था जो कि 4 साल पूर्व अपनी पत्नी दीपा जैम्स के साथ कैंट में रहने लगा है। सन 2015 में सोनू पर कत्ल का इल्जाम लगा था जिसमें वह जेल चला गया था उसकी जमानत के लिए प्रार्थनी के पति ने सोनू की पूरी मदद करते हुए उसकी जमानत में साथ दिया। जेल से आने के बाद सोनू ने रिश्तेदारी का फायदा उठाते एक लाख रुपए की उधार मदद माँगी। आरोप है कि लगभग 2 साल बीत जाने के बाद जब अपनी रकम वापस मांगी गई तब सोनू ने अपनी पत्नी के माध्यम से पीड़िता के प्रति सुशील एवं बेटे पर दुराचार के प्रयास का मुकदमा कर दिया। जिसमें पीड़ित पक्ष ने अपनी जमानत कराई उसके कुछ ही समय बाद थाना कैंट में एक और झूठा मामला दर्ज कराया गया जो झूठा साबित होने पर एफ आर लगाकर मामला खत्म कर दिया गया पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इन दोनों पति पत्नी का अब धंधा ही झूठे मुकदमों में फंसा कर धन उगाही का बन गया है इसलिए उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलवाया जाए।