पीलीभीत प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के किए ‘‘रिफार्म, परफाॅर्म तथा ट्रांसफाॅर्म’’ सम्बन्धी कार्यों से जन सामान्य को अवगत कराने व जनपद की विकास पुस्तिका का विमोचन हेतु भव्य कार्यक्रम एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 उपाध्यक्ष खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड श्री रामगोपाल उर्फ रामगोपाल अंजान व जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, मा0 विधायक सदर श्री संजय सिंह गंगवार, मा0 विधायक बरखेड़ा श्री किशनलाल राजपूत, मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान एवं जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। सजीव प्रसारण को उपस्थित मा0 जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व जनसामान्य द्वारा देखा व सुना गया। आयोजित कार्यक्रम में चार वर्ष की उपलब्धियों से सम्बन्धित जनपद की विकास पुस्तिका ‘‘बर्षों में जो न हो पाया 4 वर्ष में कर दिखाया’’ का विमोचन मा0 मुख्य अथिति व जन प्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्वागत सम्बोधन के पश्चात चार वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में कराये गये विकास कार्यों व उपलब्धियों/जन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जनपद की उपलब्धियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने हेतु कृषि विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 293797 किसानों को रू0 58 करोड़ की सहयोग राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई। इन सीटू यंत्रीकरण योजनान्तर्गत 179 कस्टम हायरिंग सेंटरों की स्थापना की गयी, फसल ऋण मोचन योजना के तहत 50753 किसानों का कुल 262 करोड़ रू0 का कर्ज माफ किया गया, किसानों से सीधे 1184958 मीट्रिक टन धान की खरीद, 485218 गन्ना किसानों का रू0 3586 करोड़ का भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु जनपद को रू0 245 करोड़ का राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना के साथ रू0 33 करोड की लागत से सामुदायिक एवं प्राथमिक केन्द्रों का निर्माण कराया गया, साथ ही साथ जनपद में डायलिसिस की व्यवस्था भी जिला अस्पताल में संचालित की जायेगी तथा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 11681 मरीजों को रू0 14 करोड़ की निःशुल्क इलाज प्रदान किया गया है तथा स्वास्थ्य सेवाओं को दूर दराज क्षेत्रों में पहुंचाने हेतु आरोग्य मेले तहत चिकित्सीय सुविधाऐं उपलब्ध कराई जा रही है। आयुष्मान योजना के तहत 1 लाख 63 हजार 121 गोल्डन कार्डो का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद में अच्छी शिक्षा हेतु रू0 58 करोड की लागत राजकीय महाविद्यालय, आई0टी0आई0, माॅडल इण्टर कालेज, पाॅलीटेक्निक का निर्माण व मिशन कायाकल्प के तहत 1682 प्रा0 व उच्च विद्यालयों का कायाकल्प के साथ साथ 721560 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क यूनीफार्म, जूता, स्वेटर, बैग वितरित किये गये। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 लाख दो हजार लाभार्थियों को पेंशन, अटल पेंशन के तहत 47820 पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में धनराशि भेजी गई। 3.08 लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 72666 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग द्वारा 23 वृहद गौशाला का निर्माण निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 20458 व शहरी 11018 एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 204 आवास निर्मित किये गये। जनपद को स्वच्छ एवं शौचालय सुविधा कराने के दृष्टिगत 670 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण व ग्रामीण क्षेत्रों में 262 करोड रू0 व्यय कर 2.51 लाख शौचालयों का निर्माण तथा शहरी क्षेत्र में रू0 07 करोड़ की लागत से कुल 9093 का निर्माण कराया गया। जनपद में अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत 04 वर्षों में रू0 198 करोड़ की लागत से 04 पार्कों का सौन्दर्यीकरण व जलापूर्ति का कार्य कराया गया। खाद्य एवं रसद विभाग के अन्तर्गत उज्जवला योजना से 197293 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, श्रमिक कल्याण हेतु प्रधानमंत्री श्रम योगीमान धन योजना के अन्तर्गत 12540 श्रमिकों लाभान्वित किया गया। जनपद में युवाओं को रोजगार देने के दृष्टिगत कौशल विकास मिशन के तहत 18936 युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ आजीविका मिशन के तहत 19943 समूहों को रू0 3.6 करोड की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई। महिला सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के तहत 379035 महिलाओं को योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। अवस्थापना सुविधाओं के अन्तर्गत जनपद में निर्मित सड़क व पुलों के कार्यों पर प्रकाश डालते हुये अवगत कराया गया कि रू0 332 करोड की लागत से सड़क एवं पुलों का निर्माण कराया गया तथा जनपद की आवश्यकताओं व आधुनिकीकरण के दृष्टिगत जनपद पीलीभीत में रू0 110 करोड़ की लागत से विभिन्न भवन निर्माण जैसे नवीन मण्डी स्थल, पूरनपुर में मण्डी का आधुनिकीकरण, आसरा योजनान्र्तत, आवासों का निर्माण, थाना पूरनपुर के अन्तर्गत पुलिस चैकी घुंघचाई का उच्चीकृत नवीन माॅडल पुलिस थाना घुंघचाई का निर्माण, नवीन बस स्टेशन, पूरनपुर का निर्माण, आदि का कराया कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में कहा कि सरकार बनते ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु एंटी रोमियो स्काट का शुभारम्भ किया गया। हमारी द्वारा सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य करते हुये बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया जा रहा हैं सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निष्पक्ष एवं पूरी पारदार्शिता के भर्तियां सम्पन्न कराई गई हैं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रतिभाशाली एवं उत्साही योग्य एवं इच्छुक प्रतिभागियों को जनपद में पदस्थ आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 एवं एलाइड सेवा के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार प्रािक्षण/आॅनलाइन प्रशिक्षण/काउंसिलिंग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों का बकाया गन्ना भुगतान हमारी सरकार द्वारा गन्ना भुगतान कराकर किसानों को लाभ दिया गया। मझोला में बन्द चीनी मिल को पुनः प्रारम्भ कराने का प्रयास मा0 मुख्यमंत्री जी से किया जायेगा जिससे की क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल सके।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 विधायक बरखेडा द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में कराये गये विकास कार्यों के कारण उत्तम प्रदेश के रूप में आगे बढ़ा है तथा कोरोना जैसी महामारी के उपरान्त भी विकास कार्यों को निरन्तर आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है तथा कई योजना में प्रदेश देश में अग्रणी श्रेणी में रहा है। मा0 विधायक सदर द्वारा उ0प्र0 सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों के सम्बन्ध में प्रकाश डालते हुये कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारते हुये अपराधियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करते हुये अपराध मुक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी निर्देशन में समस्त सरकारी कार्यालय में अधिकारी उपस्थित रहते हुये नियमित जनसुनवाई कर जन शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है तथा प्रशासन द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बेहतर तरीके संचालित किया जा रहा है। मा0 विधायक पूरनपुर ने सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य कर रही तथा बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गो के लोगों को योजनाओ का लाभ प्रदान किया जा रहा है। मा0 जिलाध्यक्ष द्वारा जिला प्रशासन व विकास विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों व मां गोमती उद्गम स्थल से जनपद को पहचान दिलाने के सम्बन्ध में किये गये कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा आज ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी विद्युत पूर्ति की जा रही है, धान खरीद में जनपद पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों से क्रय करते हुये न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ दिया गया।
आज आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा महिला को सिलाई मशीन, खादीग्रामोद्योग विभाग द्वारा चाक, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के स्वीकृति प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता समूहों, कन्या सुमंगला योजना, श्रमिक कल्याण, शादी अनुदान जैसी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसके साथ ही साथ जनपद के विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, खादी ग्रामोद्योग, कृषि विभाग, गन्ना विभाग, श्रम विभाग, सेवायोजन, कौशल विकास मिशन, मत्स्य विभाग सहित आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपने अपने यहां संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मा0 विधान परिषद सदस्य, मा0 उपाध्यक्ष भाजपा, मा0 सांसद प्रतिनिधि, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, परियोजना निदेशक, नगर मजिस्टेªट, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत