पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के दिये निर्देश।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला टाॅस्क फोर्स समिति एवं कोविड-19 टीकाकरण के संक्रमण के बचाव से सम्बन्धित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा के दौरान शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के टीकाकरण की प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोविड टीकाकरण में प्रगति लाने हेतु ग्राम सचिव, लेखपाल, एमओआईसी, आशा, ऐनम, आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जनपद के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि एमओआईसी, आशा, ऐनम एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा कोविड टीकाकरण के कार्य में लापरवाही बरतने वाले के विरूद्व नियमानुसार अवश्यक कार्यवाही की जाये।
इसके साथ ही साथ समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्रामों में चैपालों का आयोजन कर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये और केन्द्र पर बुलाकर उनका टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। जनपद के 05 प्राईवेट शारदा अस्पताल, डा0 सचान अस्पताल, एसएस हाॅस्पिटल, भारत सेठी एवं अनुज नर्सिंग होम में भी आईडी कार्ड ले जाकर निर्धारित शुल्क पर कोविड टीकाकरण करा सकते है।
जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं उपचार के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन टेस्टिंग कार्य सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन माॅनीटिरिंग टीम, टेस्टिंग कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग माॅनीटिरिंग टीम, एम्बुलेंस सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अन्य राज्य से आने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाये। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सर्विलांस टीम के द्वारा सर्वेक्षण के उपरान्त लक्षण युक्त पाऐ गये व्यक्तियों की टेस्टिंग टीम द्वारा तत्काल कोरोना जांच कराई जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी श्री अतुल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एम0 चतुर्वेदी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत