आँवला – पूरे प्रदेश में 10 मार्च से 24 मार्च तक शासन के आदेशानुसार आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसमे लाभार्थियो को सीएससी संचालको द्वारा मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है और इस अवसर का लाभ उठाने हेतु लाभार्थियो की काफी भीड़ कैम्पो में उमड़ रही है हर लाभार्थी को इस योजना से जोड़ने के लिए मंदिर,मस्जिद पर अनाउंसमेंट के साथ रिक्शा चलाकर भी लोगो को इसके महत्व के बारे में बताते हुए कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है I इस पखवाड़े में अब तक चार दिनों में बरेली में 10 हजार कार्ड बनाये जा चुके है और इस दौरान अभी तक कार्ड बनाने में बरेली प्रदेश में चौथे पायदान पर है, 24 मार्च तक 50 हजार से अधिक लाभार्थियो को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर की जिला स्तरीय टीम,आयुष्मान टीम,मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है I इस बीच कुछ ब्लाकों और शहरी क्षेत्रों में लापरवाही करने वाले केंद्र संचालको,आयुष्मान टीम,आशा,संगनी इत्यादि पर कार्यवाही करने के मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा स्पष्ट आदेश दिए गए है I सीएससी ई गवर्नेस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के स्टेट मैनेजर नवल किशोर शर्मा ने सभी केंद्र संचालको को सक्रिय होते हुए प्रत्येक लाभार्थी परिवार को जोड़ने हेतु अपील की है I
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा