पीलीभीत:विश्व प्रसिद्ध नदी की दोनों पटरियों पर होगा पौधारोपण


पीलीभीत: पूरनपुर सामाजिक वानिकी रेंज अधिकारी ने रविवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत गोमती नदी के दोनों ओर पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया है।

घाटमपुर में गोमती नदी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए नमामि गंगे परियोजना से जोड़ा जा रहा हैं। इस योजना के अन्तर्गत गोमती नदी के दोनों ओर पांच किलोमीटर तक पौधारोपण किया जाएगा। पौधारोपण से गोमती नदी पर हो रहे अतिक्रमण में कमी आयेगी और साथ ही पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा। विश्व प्रसिद्ध नदी के कायाकल्प की योजना हैं। रविवार को परियोजना के अन्तर्गत सामाजिक वानिकी के रेंज अधिकारी मोहम्मद अयूब ने घाटमपुर में एक गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोमती नदी के दोनों किनारों पर पांच किलोमीटर तक एग्रीकल्चर लैण्ड स्कोप पौधारोपण कराने का निर्णय लिया गया है। पौधारोपण में औषधि वृक्ष भी लगाने की बात कही जा रही हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया है। गोष्ठी में नमामि गंगे परियोजना के पम्पलेट भी वितरित किए गए। इस मौके पर सामाजिक वानिकी के रेंज अधिकारी मोहम्मद अयूब के साथ स्टाफ उपस्थित रहा।
संवाददाता रामनिवास कुशवाहा