पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश के द्वारा आज आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना न्यूरिया एवं सुनगढी में पहुंच कर जन शिकायतों की सुनवाई की गई। थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा बन्दीगृह, मालाखान, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की शिकायतों का संज्ञान लिया गया और सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। आयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि थाना समाधान दिवस पर कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति के अनुपस्थित न रहे। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसुवाई के दौरान आईं समस्त शिकायतों में सम्बन्धित क्षेत्र के राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का समाधान कराया जाये। किसी भी दशा में कोई भी शिकायत अधिक समय तक लम्बित न रहे।
थाना दिवस के दौरान उपस्थित लेखपाल, हल्का प्रभारी निर्देशित करते हुये कहा कि पंचायती चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पहले से ही समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु समन्वय स्थापित करते हुये अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से नियमित भ्रमण करते हुये ग्रामों में नियमित बैठक का आयोजन किया जाये तथा विवादित मुददो को निपटाया जाये। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुये कहा कि गांव में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली जाये। इसके साथ ही साथ जमीनी विवाद, लाईसेंस, हिस्ट्रीशीटर व अपराधिक व्यक्तियों के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी अपनी बीट पुस्तिका में नोट कर ली जाये और अपराधिक व्यक्तियों पर पाबन्दी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्रों के बीट सिपाहियों को नियमित भ्रमण पुस्तिका अपडेट कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्त बीट कांस्टेबलो को निर्देशित करते हुये कहा कि शस्त्र लाइसेंस जमा करने में तेजी लाई जाये तथा अवैध असलहों व क्षेत्र में अवैध देशी शराब के निर्माण व बिक्री पर कठोर कार्यवाही की जाये।
उन्होंने समस्त लेखपालो व हल्का प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विगत माहो में आई शिकायतों जिसमें आईजीआरएस, थाना समाधान दिवस, तहसील दिवस, स्टार सन्दर्भों की समीक्षा करते हुये सूची तैयार कर ली जाये तथा विवादित मामलों की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुये निस्तारित किया जाये।
थाना न्यूरिया में थाना समाधान दिवस के दौरान सीओ न्यूरिया, थाना प्रभारी न्यूरिया, लेखपाल, तथा थाना सुनगढी में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनगढी, थाना प्रभारी, लेखपाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत