पीलीभीत : जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड ललौरीखेडा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपपुर कमालू में छात्र/छात्राओं को स्कूल बैग, जूता, मोजे किये गये वितरित

पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज विकासखण्ड ललौरीखेड़ा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपपुर कमालू में छात्र/छात्राओं को स्कूल बैग, जूता एवं मोजे वितरित किये गये। जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं को परिश्रम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये कहा कि सभी छात्र/छात्राओं में अलग अलग प्रतिभा होती है, जिसको आप लोगों आगे बढ़ाने का कार्य करें तथा विद्यालयों में अध्ययनरत कमजोर बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा जिन बच्चों की कुछ कमजोर विषय होती है उन पर जोर दिया जाये।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय रूपपुर कमालू में टायलीकरण, विद्युतीकरण, पुस्तकालय, रसोईघर तथा पेयजल व्यवस्थाऐं ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में रसोईयों द्वारा मिड डे मिल बनाता हुआ पाया गया, रसोईघर में की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रधानाध्यापिक को निर्देशित किया गया कि भविष्य में समस्त व्यवस्थायें मानक के अनुरूप बनाई रखी जाये, इसके साथ ही साथ व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये ठीक कराई जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पुस्तकालय में ज्ञानवर्धक पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये जिससे विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास हो सके। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अध्यापिका द्वारा अच्छा कार्य किये जाने हेतु प्रशंसा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान खेलकूद व कम्पोजिट विद्यालय ग्रांट, पुस्तकालय मद के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में विद्यालय को समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उपयोग की गई धनराशि की समीक्षा की गई। इस दौरान खेलकूद व क्रय किये गये फर्नीचर की समीक्षा की गई। उक्त मदों में व्यय की गई धनराशि के बिल वाउचर्स उपलब्ध कराये गये। जिसके सापेक्ष विद्यालय में खेलकूद आदि की सामग्री क्रय की गई। विद्यालय में कुर्सी मेज आदि व्यवस्थाऐं ठीकठाक पाई गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के कारण प्रभावित शिक्षण कार्य को गति प्रदान करते हुये विद्यार्थियों को अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन कर निर्धारित पाठ्क्रयम को ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे विद्यार्थियों को निर्धारित पाठ्यक्रम का ज्ञान प्राप्त हो सके। इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुये अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय में आने हेतु प्रेरित किया जाये।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, प्रधानाध्यापिक श्रीमती सोमवती देवी, सहायक अध्यापिका श्रीमती राहत जमाल, श्रीमती अवन्ति गंगवार, श्रीमती संजीदा नूर, अनुदेशक श्रीमती आरती देवी, प्रिंयका, बीनू गंगवार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत