मैनपुरी: मिशन शक्ति के तहत आज प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह ने कक्षा 5 की छात्रा सृष्टि को बनाया 1 दिन की प्रधानाध्यापिका ।
सृष्टि ने आज कार्यभार ग्रहण कर सुबह प्रार्थना करवाई व अपने स्टाफ के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए सभी कक्षाओं के संचालन करवाया ,मध्यान्ह भोजन की व्यवस्थाएं देखी व उसका संचालन कर उपस्थित छात्र छात्राओं के लिए बन रहे गर्मागर्म भोजन को सर्वप्रथम स्वमं चखा और अपनी उपस्थिति में भोजन वितरण करवाया ।
मिशन शक्ति के तहत ही आज की प्रधानाध्यापिका सृष्टि ने पोस्को एक्ट के तहत बच्चो की सुरक्षा व संकोच को दूर करने व अपनी बात को बिन कहे अपने टीचर्स तक पहुँचाने हेतु विद्यालय में एक पोस्को पेटिका का उद्धघाटन किया जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे यदि उनके साथ घर ,बाहर या विद्यालय में किसी भी प्रकार असहज कृत्यों होते है तो वे इस बारे में लिख कर इस बॉक्स में डाल सकेंगे जिसका निराकरण विद्यालय में उपस्थित शिक्षिकाओं द्वारा किया जाया करेगा । इस बॉक्स को चाइल्ड प्रोटेक्शन बॉक्स/ पोस्को बॉक्स रखा गया जिसमें सभी बच्चे अपने मन की बात बेझिझक लिख कर डाल सकेंगे , किसी भी समस्या के निराकरण हेतु इस बॉक्स का प्रयोग किया जा सकेगा । शिक्षिका भावना यादव व दीपा रानी ने बच्चो को गुड टच व बेड टच की जानकारी दी साथ ही चाइल्ड केयर 1098 के सम्बंध में विस्तार से बताया ।
प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह ने बच्चो को प्रतिदिन विद्यालय आने व किसी भी परिचित अपरिचित व्यक्तियों द्वारा किये जा रहे असमान्य व्यवहार के बारे में समझाया कि आप निर्भीक होकर शिकायत करें यदि नही कर सकते तो इस बॉक्स में लिख कर डाले , समस्या का उचित निस्तारण किया जाएगा ।
पोस्को बॉक्स के विद्यालय उद्धघाटन आज की एक दिन की बनी प्रधानाध्यापिका सृष्टि द्वारा किया गया इस अवसर पर संकुल शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह , सचिन राजपूत , प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह , शिक्षिका भावना यादव , दीपारानी , सोनी देवी , विमलेश , इत्यादि ग्रामवासी साथ ही कई बच्चे उपस्थित रहे ।