पीलीभीत : सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र में अभियान संचालन कर कृष्णलोक कालोनी व मेस्टन पुस्तकालय की खाली भूमि पर किया गया वृक्षारोपण

पीलीभीत: सांसद श्री फिरोज वरूण गांधी के निर्देशन में आज नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान का संचालन किया गया है। अभियान के तहत मा0 सांसद जी एवं जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा कृष्णलोक कालोनी व मेस्टन पुस्तकालय में खाली भूमि पर फलदार एवं छायादार पौधो का रोपण किया गया। मा0 सांसद जी द्वारा आवला, अमरूद, जामुन सहित कई तरह के फलदार व छायादार पौधो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश आम जनमानस को दिया गया। इस दौरान मा0 सांसद जी द्वारा नगर वासियों से खाली भूमि पर अधिक से अधिक फलदार व छायादार पौधों का रोपण करने की अपील करते हुये कहा कि यह अत्यन्त पुण्य का कार्य है, जिससे पर्यावरण की शुद्वता व स्वच्छ वायु प्राप्त होती है, जो हमारे जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं। मा0 सांसद जी द्वारा पूर्व दिशा की बैठक में जिलाधिकारी को जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका व वन विभाग को निर्देशित करते हुये नगर क्षेत्र की खाली भूमि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये गये थे, जिसके परिणाम स्वरूप आज वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी श्री संजीव कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, चेयरमेन प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमेन श्री प्रभात जायसवाल, सांसद सचिव श्री नसीब सिंह, सांसद प्रवक्ता श्री एम0आर0मलिक, श्रीमती रेखा परिहार, श्री रमेश लोधी, श्री दीपक पाण्डेय, श्री प्रदीप मिश्रा, स्वामी प्रवक्ता नन्द, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री मन्नु कश्यप, श्री सोनू वाल्मिकी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत