पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की आज संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। उक्त रैली पुराने अस्पताल से होते हुए खकरा, मोहल्ला डालचन्द व कोतवाली तक जायेगी। जनपद में 01 मार्च से 31 मार्च के मध्य संचालित होने वाले संचारी व दस्तक अभियान की द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा साफ सफाई, फोगिंग, दवाईयों का छिडकाव के साथ साथ जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा तथा लोगों को संचारी रोगों से बचाव सम्बन्धित उपायों के प्रति जागरूक किया जाये। जागरूकता रैली को रवाना करते हुये जिलाधिकारी द्वारा आशा बहुओं को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने आसपास के जलभराव व साफ सफाई के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूकत करे। इस अभियान के तहत नगर पालिका, नगर पंचायत, कृषि विभाग, पंचायतीराज, पेयजल, पशुपालन, बाल विकास सहित सम्बन्धित विभागों द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार तैयार कार्ययोजना के तहत अभियान के अन्तर्गत गांव व नगरों में साफ सफाई के साथ जल भराव व गन्दगी के स्थानों लार्वा को नष्ट करने हेतु दवाईयों का छिडकाव सम्बन्धित कार्य सम्पन्न कराये जायेगे। वृहद अभियान संचालित कर सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही की जायेगी। इस अभियान के साथ साथ इस फ्रन्ट लाइन वर्करों के साथ टीबी के लक्षणों की पहचान के सम्बन्ध में भी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकरी द्वारा आशाओं को संचारी रोगों के प्रति संवेदीकृत करते हुये उक्त अभियान के लक्ष्यों और उनके दायित्वों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति लोगों जागरूक करने के साथ टीबी के लक्षणों वाले व्यक्तियों की सूचना, दिमागी बुखार के कारण विकलांग हुये बच्चों की सूची, जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण आदि का कार्य करेगें तथा पम्पलेट वितरण आदि का कार्य किया जायेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, सहायक मलेरिया अधिकारी, मलेरिया निरीक्षक व नगर क्षेत्र, न्यूरिया एवं ललौरीखेड़ा की आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत