बरेली – मझगवां में रविवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का डाँक्टर जीराज ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझगवां के स्थानीय जय माँ दुर्गा मंदिर पर आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन रविवार को गाँव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जय माँ दुर्गा मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में भारी संख्या में पीला वस्त्र धारी महिलाएं व लड़कियों के सिर पर जल भरे कलश रखकर चल रहीं थीं। कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई शाम को मंदिर प्रांगण में ही संपन्न हुई। कथावाचक श्री प्रेम प्रकाश उपाध्याय (फिरोजाबाद) ने पूजन आदि संपन्न कराया। मंदिर के महंत बाबा हबलदार ने बताया कि रविवार शाम से श्रीमद् भागवत कथा का पाठ होगा और इस दौरान दिन में श्री रुद्रमहायज्ञ और श्री महालक्ष्मी यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में डॉ. जीराज यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख मझगवां व बिशारतगंज चेयरमैन सूरजपाल मौर्य,धर्मेंद्र आर्य,विपिन कश्यप, संजू लाल,योगेश कश्यप, बाबू राम,सन्तोष कुमार लोधी, शिव कुमार कश्यप, नरेश पाल वर्मा,रमेश सागर भगतजी,आकाश सागर,सचिन कश्यप आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा