किशनी (मैनपुरी): गांव बरिहार में छत पर मिले शव के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। सीओ भोगांव ने प्रेसवार्ता में बताया कि महिला ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर मोतीराम की हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को जेल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मोतीराम की गला दबाकर हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। मोतीराम की पत्नी प्रीती उर्फ भूरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद उसने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया। उसने बताया कि मोतीराम के साथ 2006 में उसकी शादी हुई थी। पति से हमेशा से ही अनबन रहती थी। ससुरालीजनों को उसका मोबाइल पर देर तक बात करना अच्छा नहीं लगता था।
एक बार पति ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था। जब यह बात उसने अपने भाई हेमसिंह निवासी गांव मुर्चा थाना ऊसराहार जनपद इटावा और प्रेमी सचिन निवासी बरिहार को बताई तो दोनों ने सबक सिखाने की ठान ली थी। हेमसिंह ने मोतीराम को होली से पहले मार डालने की धमकी भी दी थी। 23 फरवरी की रात उसने प्रेमी और भाई को रस्सी के सहारे छत पर बुलाया। इसके बाद तीनों ने मोतीराम की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। सीओ के अनुसार शेष दो आरोपियों को पुलिस जल्दी ही गिरफ्तार करेगी।
सीओ अमर बहादुर ने बताया कि मोतीराम को पत्नी घटना वाली रात खाना खिलाने के बाद छत पर अपने साथ ले गई थी। उस दिन प्रीती ने मट्ठा के आलू बनाए थे। इसमें प्रेमी सचिन द्वारा दी गईं नींद की गोलियां मिला दीं थी। इसके बाद सास, ससुर, पति और दोनों बच्चों को सब्जी खिला दी थी, लेकिन खुद प्रीती ने सब्जी नहीं खाई थी। सभी लोग जब नशे में हो गए, तब प्रीती ने अपने प्रेमी और भाई को फोन कर घर बुलाया और मोतीराम को मार डाला।
रिपोर्ट :अर्पित शर्मा