फिट इंडिया टीचर गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन और जिला क्रिकेट कमेटी बरेली के तत्वाधान से आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जेके सीमेंट डीलर सुमित गुरप्रेती एवं अजीत सिंह राठौर मैं तो टॉस उछाल कर किया। प्रथम दिन आज का पहला मैच श्रावस्ती और बरेली लायंस के मध्य प्रातः 8 बजे खलीफा क्रिकेट अकेडमी के ग्राउंड पर खेला गया। जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया श्रावस्ती ने पहले खेलते हुए 4 विकेट खोकर विकास 37 और चांद बाबू 36 के योगदान से 116 रन बनाए और लायंस को 117 रन का टारगेट दीया।जवाब में लायंस के अवनीश ने तेज 24 और कप्तान प्रदीप के 30 रन की पारी के बावजूद 3 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी और ये मैच 20 रन से हार गई। दूसरा मैच कौशांबी व बहराइच के बीच खेला गया जिसमें कौशांबी ने जीत दर्ज की वही मैन ऑफ द मैच आलोक पटेल ने 10 रन बनाकर चार विकेट लिए। तीसरा मैच अयोध्या शाहजहांपुर के बीच खेला गया जिसमें अयोध्या ने जीत दर्ज की एवं मैन ऑफ द मैच अतुल वर्मा ने 21 रन एक विकेट लिया चौथा मैच गोंडा सीतापुर ग्रीन के बीच खेला गया एवं सीतापुर ग्रीन ने जीत दर्ज की। जिस में मैन ऑफ द मैच पवन सिंह ने 33 रन एक विकेट लिया पांचवा अंतिम मैच बरेली टाइगर प्रयागराज के बीच खेला गया उसमें प्रयागराज ने जीत के साथ मैन ऑफ द मैच जितेंद्र राम ने 4 विकेट के साथ हैट्रिक बनाई जिला अध्यक्ष केसी पटेल ने बताया कि प्रत्येक मैच 10 ओवर का है और प्रथम राउंड के छठा सातवां आठवां मैच कल पूरा होगा। जिला सचिव अनवर हसनैन ने बताया कि पहले राउंड की विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल कल खेला जाएगा। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र पाल सिंह जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज नवल किशोर अरुण पांडे गौरव गुप्ता धीरेंद्र सिंह चौहान बृजेश दीक्षित विकास कुमार आकाश कुमार मेहरबान अली विपिन शर्मा विकास कनौजिया अमित वर्मा पवन दिवाकर कुलदीप आर्य भानु प्रताप सिंह अभिषेक कुमार आशुतोष शर्मा शुभम कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा