जौनपुर/बदलापुर: हिन्दु युवा वाहिनी बदलापुर नगर इकाई द्वारा नगर अध्यक्ष सुधीर सिंह मुन्ना के अध्यक्षता में चंद्रशेखर आजाद व संत रविदास के जयंती का कार्यक्रम बदलापुर नगर कार्यालय पे किया गया कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद व संत रविदास के चित्र पे माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह लकी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको अगर बड़ा क्रांतिकारी बनना है अपने संकल्प को अगर जगाना है तो चंद्रशेखर आजाद की जीवनी जरूर पढ़े चंद्रशेखर आजाद ऐसे क्रांतिकारी थे जिनका संकल्प था कि मै जीते जी कभी भी अंग्रेजो के हाथ नहीं आऊंगा और वो 80 पुलिस वालो का 32 मिनट तक अल्फ्रेड पार्क में 27 फरवरी को मुकाबला करते रहे मुकाबला करने के बाद वो हारे नहीं उन्होंने खुद अपनी शहादत दे दी जिला मंत्री अमृतेश शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी 24 साल 7 माह 4 दिन के अल्प आयु में ही देश को स्वत्रंत कराने के लिए अमर हुए छोटी सी अल्प आयु में चंद्रशेखर आजाद ने ब्रिटिश साम्राज्य की जड़ों को हिला दिया नगर अध्यक्ष सुधीर सिंह मुन्ना ने कहा कि संत रविदास जी ने सदियों पूर्व जो समानता, सदभावना और करुणा पर संदेश दिया वे संदेश देशवासियों को युगों युगों तक प्रेरित करने वाले है। इन्होंने अपने रचनाओं द्वारा पूरे समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयत्न किया उक्त मौके पे अखंड प्रताप सिंह, विवेक सिंह,रविकांत गौतम, अम्बर सिंह, संतोष सिंह, पंकज सिंह, अखिल श्रीवास्तव, नंदू सरोज, वृजेश वर्मा, सत्यनारायण देववंशी, अनुपम सिंह, राम सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।