उमरिया :श्री मद्भागवत पुराण कथा आयोजन में आज रुक्मणि विवाह का मंचन

उमरिया : जिले के ख्याति प्राप्त माँ ज्वालाधाम उचेहरा में बीते 21 फरवरी से आरम्भ हुए श्री मद्भागवत पुराण कथा आयोजन में आज रुक्मणि विवाह का मंचन कर भक्तों को कथा का श्रवण कराया जाएगा। धार्मिक अनुष्ठान में व्रन्दावन से पधारे कथा व्यास पंडित श्री श्याम सुंदर पराशर जी महाराज के मुखारविंद से भक्तों को रसपान कराया जा रहा है वही यज्ञाचार्य पंडित श्री सीताराम शास्त्री के द्वारा महायज्ञ का कार्यक्रम में आहुति दिलाई जा रही है। गौरतलब है कि बीते 21 फरवरी को कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी जो मन्दिर प्रांगण से आरम्भ होकर पुनः मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ वही आचार्य जी के द्वारा भागवत महात्म का वचन कर श्री मद्भागवत कथा आरम्भ की गई थी इसी क्रम में 22 फरवरी को भीष्म स्तुति परीक्षित जन्म 23 फरवरी को सती चरित्र ध्रुव चरित्र 24 फरवरी को श्री राम कथा नंद महोत्सव 25 फरवरी को माखन चोरी लीला गोवर्धन पूजा का मंचन के साथ वर्णन किया गया।
उल्लेखनीय है कि आज 26 फरवरी को रुक्मणि विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा साथ ही कल 27 फरवरी को सुदामा चरित्र भागवत सार व 28 फरवरी को कथा विश्राम हवन प्रसाद वितरण भंडारा का कार्यक्रम होगा। गौरतलब है कि प्रतिदिन सुबह 7 से 1 बजे तक यज्ञ हवन व दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संगीतमय भागवत महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है। मां ज्वालाधाम सेवा समिति ने सभी भक्तों से इस पुनीत कार्यक्रम में पहुँचकर पुण्यलाभ प्राप्ति की अपेक्षा की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त धार्मिक अनुश्ठान के लिए मां ज्वालाधाम में यज्ञ स्थल सहित अन्य व्यवस्था के कार्य लगभग पूर्ण कर लिए गए है जिनमे श्रद्धालुओ के हवन कार्य के लिए अलग अलग हवन कुंड की स्थापना भी कराई गई है। बताया गया है कि इस यज्ञ में शामिल भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति व विश्व कल्याण के लिए विविध धार्मिक अनुश्ठान वैदिक मंत्रोपचार के साथ किया जा रहा है।

सवांददाता: कंचन साहू