मैनपुरी: मासिक संकुल शिक्षक की बैठक सम्पन्न

मैनपुरी: प्राथमिक विद्यालय गोधना में न्याय पंचायत घिरोर देहात की मासिक संकुल शिक्षक की बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने की जिसमे की घिरोर देहात के समस्त प्रधानाध्यापक / प्रभारी व सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया । बैठक में सुमित कुमार ने 1 मार्च से खुल रहे विद्यालयों के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए तथा विद्यालय को सजाने भव्य बनाने व बच्चो के स्वागत करने की तैयारी हेतु भी निर्देश दिए। बच्चो हेतु ई पाठशाला व दूरदर्शन से जुड़े रखने हेतु बताया । सुखेन्द्र यादव एस आर जी ने मिशन प्रेरणा पर विस्तार से चर्चा की व शिक्षकों की मिशन प्रेरणा से संबंधित समस्याओं का हल किया । खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं व अंतर्जनपदीय शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया साथ ही *खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नवनियुक्त को सम्बोधित करते हुए कहा कि घिरोर देहात न्याय पंचायत घिरोर ब्लॉक की शान है आप सभी से हम उम्मीद करते है कि आप सभी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देकर इस शान को बरकरार रखेंगे , बाद सम्बोधन मिशन प्रेरणा से सम्बंधित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की एक परीक्षा करवाई गई जिसमें अधिकतर शिक्षकों का प्रदर्शन उत्तम रहा । इस कार्यक्रम की भूमिका में संकुल शिक्षक दीपक वर्मा , शिखा शर्मा व राजेश यादव की विशेष भूमिका रही तथा महेंद्र प्रताप सिंह , नरेंद्र कुमार, रश्मि , निशंका ने सहयोग विजय कुमार प्रदान किया इस अवसर पर रुबीना इज़हार , मनोज शाक्य , शीलेश यादव , कमलेश , उर्मिला , सरिता , ऋचा , दिलीप कुमार, प्रीति , अवधेश इत्यादि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ।