शाहगंज(जौनपुर): सुइथाकला विकासखंड के गैरवांह गांव में चल रहे दो दिवसीय स्व. रमेश सिंह स्मारक राज्यस्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट में रविवार को नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर ने यूपी पुलिस को मात देते हुए जीत लिया। प्रथम पुरस्कार के रूप उक्त टीम को 11 हजार तथा द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को 7 हजार रुपए मिले।
दो दिवसीय टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न जिलों की आठ टीमें प्रतिभागी रहीं। पहला सेमीफाइनल यूपी पुलिस ने जीता, जबकि दूसरा सेमीफाइनल नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर के नाम रहा। इसके बाद फाइनल यूपी पुलिस व रेलवे गोरखपुर के बीच खेला गया। मैच रेफरी विनय सिंह व एजाज अहमद रहे और कमेंट्री मनोज सिंह व राजन सिंह द्वारा की गई।
टूर्नामेंट का समापन बादलपुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह उर्फ प्रिंसू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि जिले के अति पिछड़े इस विकासखंड में प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करके कार्यक्रम के आयोजक ने इस बात को साबित कर दिया की अगर कुछ करने की ललक हो तो अपने क्षेत्र और पैतृक गांव में भी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है।
अध्यक्षता निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने किया।
आयोजक मंडल की तरफ से आभार निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह ‘डब्लू’ व पिंटू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पूर्व न्यायाधीश बशिष्ठ सिह , प्रबंधक रान सिह, पूर्व प्रमुख गप्पू सिह , राकेश वर्मा ,विजय सिह, पिंकू शुक्ला, त्रिभुवन यादव, खुशीराम मिश्र काका, नाजिम ,एजाज अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।