पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में त्रि-स्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2021 के सम्बन्ध में आरक्षण व आवंटन के दृष्टिगत जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गांधी सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा आरक्षण व आवंटन के सम्बन्ध में जारी शासनादेशानुसार समस्त अधिकारियों को विस्तार से जानकारी देते हुये सम्पूर्ण प्रक्रिया के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कार्यों के सम्बन्ध में दी जा रही जानकारियों को अच्छी तरह से समझ लें और सीख लें , जिससे कार्यों करने में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो, यदि किसी को किसी प्रकार को संदेह या समस्या हो तो तत्काल समझ लें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि चुनाव सम्बन्धी प्रथम कार्यशाला है और आगे भी चुनाव सम्बन्धी कार्यों को सम्पादित किया जाना है। उन्होंने कहा कि आरक्षण का कार्य 03 मार्च तक पूर्ण किया जाना है। इसके उपरान्त प्रकाशन कराकर आपत्ति व दावे प्राप्त करते हुये 15 मार्च तक अन्तिम रूप दिया जाना है। अतः उपस्थित अधिकारी अपने कार्यों को निष्पक्षता, पारदार्शिता व शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सम्पन्न करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुये चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना है। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि समस्त खण्डविकास अधिकारी व एडीओ पंचायत विशेष कर ध्यान दें कि विकास सम्बन्धी कार्यों को सकुशल सम्पन्न कराते रहे तथा कहीं भी विवाद की स्थिति हो तो उसका अभी से निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि इस सम्बन्ध में आने वाली शिकायतों का अपने स्तर पर ही निस्तारित करें तथा शिकायतकर्ता से अच्छा संवाद स्थापित करते हुये शिकायत के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये उसका निस्तारण कराया जाये।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी/ एडीओ पंचायत सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत