पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा विनियमित क्षेत्र कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज नगर मजिस्ट्रेट विनियमित क्षेत्र कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों का उपस्थित रजिस्टर की जांच की गई। उपस्थिति जांच के दौरान विनियमित क्षेत्र कार्यालय के नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह सहित पेशकार श्री अमित सक्सेना, जेई श्री बुद्वसेन एवं लिपिक श्री बालकृष्ण अनुपस्थित पाए गये। जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुये नो वर्क नो पेय के आधार पर अनुपस्थित सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान विनियमित क्षेत्र कार्यालय के अभिलेख मांग जाने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यालय कक्ष एवं अल्मारियों की चाबियां विनियमित क्षेत्र के अवर अभियन्ता के पास रहती हैं। इस सम्बन्ध में नाराजगी व्यक्त करते हुये जेई का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के अग्निशमन यंत्रों की वैधता तिथि समाप्त होने के कारण तत्काल नई रिफिल करवाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यालय निरीक्षण के दौरान परिसर के पीछे भाग में अत्याधिक गन्दगी पाऐ जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये साफ सफाई कराने के साथ साथ फुलवारी व सुन्दर पौधे रोपण करने के निर्देश दिये गये और साथ ही साथ खराब स्थिति में रेनवाॅटर हार्वेस्टिंग पाये जाने पर उसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय के पटल सहायक/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत