पीलीभीत: आज दिनांक 19 फरवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष पीलीभीत एवं यूपी 112 का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा अभिलेखों को गहनता से चेक किया गया तथा कंडम सामान का रजिस्टर बनाकर अपडेट करने के लिए कहा गया, कार्यालय में लाइट की उचित व्यवस्था के लिए कहा गया। निष्प्रयोजित सामान को कार्यालय से हटाकर पुलिस लाइन में जमा करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रसाधन कक्ष में गंदगी मिलने तथा पानी की व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष की फटकार लगाई तथा अपनी देखरेख में जल्द ही साफ सफाई कराने तथा पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके उपरांत यूपी 112 पीलीभीत कार्यालय का निरीक्षण किया गया। यूपी 112 के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया तथा सभी पुलिसकर्मियों से उनके कार्यों की जानकारी ली। यूपी 112 की पीआरवी का रिस्पांस टाइम कम करने के लिए कहा गया। यूपी 112 कार्यालय में रखे बनरों को स्कूलों व अन्य स्थानों पर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत डॉ श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत