आंवला/बरेली: तहसील आंवला की बल्लिया में झोलाछापों की भरमार हो वह ओपीडी के साथ साथ महिला डिलीवरी सर्जरी,ड्रिप लगाने जैसे काम खूब धड़ल्ले से कर रहे हैं. नाम न छापने की शर्त पर कुछ क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि बल्लिया में झोलाछाप डॉक्टर बेचारे भोले-भाले ग्रामीणो की जेब काटकर उनके अन्दर भय विठाकर खाली थैलों को खूब नोटों से भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं .आपको बता दें ऐसे डाक्टरों के पास न तो कोई डिग्री होती है नहीं को लाइसेंस होता है. ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर आखिर स्वास्थ्य विभाग क्यों कोई कार्रवाई नहीं करता है. जब कोई व्यक्ति इनके हाथों ऊपर पहुंच जाता है. तब जाके स्वास्थ्य महकमा की दो चार दिन के लिए आंखें खुल जाती हैं .