पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शस्त्र व्यवसासियों के साथ समीक्षा बैठक सदर तहसील सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी समस्त शस्त्र विक्रेताओं को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत नियमों का कठोरता से पालन करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी लाइसेंस धारक आपकी दुकान पर असलहा जमा करते हैं तो उसकी सत्यापित फीस रसीद सम्बन्धित थाने को तत्काल उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार सुनिश्चित करेगें कि विगत एक वर्ष में किस ग्राम पंचायत में कितने लाइसेंस धारकों को कस्तूस बिक्री किये गये और खाली कितने वापस प्राप्त किये गये हैं उसका विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में उपस्थित मजिस्ट्रेट द्वारा आज सभी के रजिस्टरों का सत्यापन बैठक के उपरान्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी विक्रेता सुनिश्चित करें कि शासन द्वारा जारी नियमों व शर्तों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित किया जाये। जिससे अपराधिक तत्वों पर प्रतिबन्ध लगाया जा सके। उन्होंने कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि यदि किसी प्रकार अनिमियत्ता पाई गई तो सम्बन्धित विक्रेता का लाइसेंस निलम्बन के साथ साथ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी विक्रेताओं द्वारा शस्त्र कार्यालय में भेजी जाने वाली रिपोर्ट को नियमित उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें । जिससे की आने वाले पंचायत चुनाव को शान्ति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त विक्रेताओं को निर्देशित करते हुये कहा कि थाने वार असलहों का सत्यापन कराया जा रहा है आप सभी उसमें पूर्ण सहयोग करें तथा नियमित सूचना भेजना सुनिश्चित करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार श्री आशुतोष मिश्रा, तहसीलदार (न्यायिक) श्री विजय द्विवेद्वी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत