बरेली-रामनगर में हरियाली स्वयं सहायता समुह में 17 वर्षो के बाद बड़े घोटाले की आहट

बरेली जनपद के तहसील आंवला के ब्लाक रामनगर में एक स्वयं सहायता समूह ने एक 17वर्षो से चला आ रहा एक बड़े घोटाले का सामने आया है

बताया गया कि रामनगर ब्लाक के गांव रामनगर में ही दो आंगनवाडीयों का प्रत्येक बार दोनों के एक सर्वे किया गया है जिसमें बताया गया है कि रामनगर ब्लाक में आंगनवाडी कार्यकत्री सुनीता कुमारी व सगिंता कश्यप ने शाशन से मिली वस्तुओं को दोनों ने अलग अलग उठाया और दोनों आंगनवाडी कार्यकत्रीयों ने एक ही लाभार्थी को वितरण किया यह पुरा खेल 17 वर्ष से ब्लाक रामनगर में होता रहा लेकिन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी
बताया गया कि रामनगर में एक हरियाली स्वयं सहायता समूह ने पुरे 17 वर्षों के घोटाला की की अपने सर्वे में पोल ही खोल दी जिसमें बताया गया है कि रामनगर में दो आंगनवाडीयों ने 2004 से 2021 एक ही सर्वे किया और दोनों आंगनवाडी कार्यकत्री ने शाशन से मिली वस्तुओं एक वितरण किया लेकिन जब हाल में कुछ समय पहले रामनगर में घी दूध वितरण को आया तो हरियाली स्वयं सहायता समूह ने दोनों कार्यकत्रीयों मामला उजागर कर दिया है

हमने रामनगर में दूसरे सर्वे का लेटर जारी कर दिया है अब रामनगर दुबारा से सर्वे पूरा कराया जायेगा