पीलीभीत :कलीनगर के अधिकांश मोहल्लों में बंदरों के आतंक ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। कलीनगर नगर की स्थिति यह है कि स्थानीय लोगों ने घर के बाहर और छत पर जाना बंद कर दिया है। बंदरों के भय से घर वालों ने बच्चों का घर से बाहर खेलना बंद कर रखा है। इसके अलावा दहशत के मारे वे अपने बच्चों को अकेले बाहर भी नहीं भेज रहे हैं।
गौरतलब है कि कलीनगर की मैन बाजार में बंदरों के आतंक की वजह से लोगों की जान पर बन आई है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा, जिस दिन बंदर किसी न किसी को परेशान न करते हो। यहां पर तो बंदरों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बच्चे बाहर निकलने में घबराने लगे हैं। वहीं, बंदर घर के अंदर तक घुसकर हमला बोल रहे हैं।और हद तो तब हो गई जब आज एक नाई की दुकान में बंदर घुस गया और जमकर उत्पाद मचाया दुकान का शीशा और डिश तोड़ दिया इसके बावजूद भी वन विभाग के अधिकारी इस समस्या को इतना हल्के में ले रहे हैं कि पांच महीने से बंदर पकड़ने के लिए उनके द्वारा कोई अभियान नहीं चलाया गया है। वहीं नगर के लोगों का कहना है कि बंदरों को पकड़ने के लिए कई दफा प्रशासन के अधिकारियों से मांग कर चुके हैं। लेेकिन अभी तक कोई अभियान नहीं चलाया गया है ।
रिपोर्ट फूल चंद राठौर पीलीभीत