आँवला – सीएससी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चल रहे दूसरे दिन के कार्यक्रम में, स्त्री स्वाभिमान योजना के अंतर्गत, स्त्री स्वाभिमान पैड्स के वारे में यूनिट इंचार्ज शयरीन अंसारी ने महिलाओं को जानकारी देते हुये बताया कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो कॉमन सर्विसेज सेंटर के माध्यम से चलायी जा रही है, जिसके माध्यम से ग्रामीण एंव शहरी अंचल की महिलाओं को, समय समय पर निःशुल्क वितरण होगा एंव उन्हें वितरण के अतिरिक्त खरीद पर वाजार से बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीण अंचल के अवादनपुर, वहोड़ा खेड़ा, बेहटा जुनू, भीमपुर, गौटिया, नूरपुर, बराथानपुर, रहगांव, चम्पतपुर, रामनगर, बरसेर सिकन्दर, उरला, रासूला आदि ग्रामों से आयी नेमवती, शिवानी, विनीता किरन, सुनीता, रूपवती, सुमनलता, रशिम, सीतू, शशि, सोभा, हेमा, अम्बिका,सोनी, पिंकी, रानी, राजवती, विमला, लक्ष्मी, सुलेखा, कामनी, पूनम, प्रियंका, आयुषी आदि को स्वच्छ भारत अभियान के तहत, मासिक धर्म के समय बरतने वाली सावधानियों एंव सैनेटरी पैड्स के उपयोग से बीमारियों के वचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम समाप्ति के बाद यूनिट संचालक मंजीत श्रोत्रिय ने बताया कि स्त्री स्वाभिमान के अंतर्गत बरेली की पहली यूनिट सी एस सी के माध्यम से आंवला में स्थापित की गयी है जिसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं, साथ ही साथ ग्रामीण एंव शहरी महिलाओं, किशोरियों को बहुत कम दामों पर उत्तम गुणवत्ता के सैनेटरी पैड्स उपलब्ध कराए जा जायेंगे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा