बरेली/यूूपी-:-जिले में शुक्रवार को दूसरे चरण के तीसरे दिन फ्रंट लाइन वर्कर्स का कोविड-19 टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने पुलिस अस्पताल और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया । जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ सुदेश कुमारी ने भमोरा सीएचसी का निरीक्षण किया । उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शुचिता गंगवार सरन अस्पताल पहुंची, । जहां व्यवस्थाओं को देखा।
सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि 11 फरवरी को बरेली जिले में 62.8 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था | इसलिए शुक्रवार को सभी उच्च अधिकारियों से आग्रह किया गया कि वह फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीकाकरण कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा ज्यादा प्रेरित करें ताकि फ्रंट लाइन वर्कर्स कोविड-19 से प्रतिरक्षित होकर खुद को और अपने आस-पास रहने वाले को इस बीमारी से बचा सके।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शुचिता गंगवार ने बताया कि शुक्रवार को 4117 रेवेन्यू के कर्मचारियों और फ्रंटलाइनवर्कर्स का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। 21 केंद्रों के 34 सत्रों में टीकाकरण हुआ। टीकाकरण सरन अस्पताल, मिशन अस्पताल, पीएसी अस्पताल, जिला पुरुष चिकित्सालय, पुरानी पुलिस लाइन, न्यू पुलिस लाइन में टीकाकरण हुआ। इसके अलावा पीएचसी भोजीपुरा, पीएचसी शेरगढ़ , पीएचसी बहेड़ी, पीएचसी मुंडियान बीबख्श, पीएचसी फरीदपुर, पीएचसी कुआं टांडा, पीएचसी बिथरी चैनपुर, पीएचसी फतेहगंज वेस्ट, सीएचसी मीरगंज, पीएचसी भमोरा, पीएचसी रामनगर, पीएचसी दलेलनगर, , पीएचसी आंवला में कोविड-19 का टीकाकरण कराया गया ।
डॉ. शुचिता ने बताया कि सोमवार 15 फरवरी को मॉकअप राउंड होगा, । जिसमें कोविड-19 के टीकाकरण से बचे हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिरक्षित किया जाएगा।