आज दिनांक 11 फरवरी , दिन बृहस्पतिवार को खन्नौद उदगम स्थल ,बेलताल पर स्थित माँ लक्ष्मी मन्दिर पर सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ ।
सैकड़ो श्रद्धालुओं ने माँ लक्ष्मी मन्दिर ओर पूजा अर्चना कर प्रसाद पाया । आज मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर गांव के ही शिवकुमार मिश्रा जी के सौजन्य से मन्दिर प्रांगण में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया । साथ ही मन्दिर निर्माण टीम भी उपस्थित रही । गांव के ही युवाओं की एक टीम द्वारा पिछले लम्बे समय से लगातार यहां हर रविवार एक टोकरी मिट्टी अभियान एवं हर शुक्रवार को साप्ताहिक भव्य आरती का आयोजन किया जा रहा है । धनतेरस के ही दिन यहां माँ लक्ष्मी जी ,गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठान का कार्यक्रम किया गया । नजदीक ही प्राचीन ओड़ाझार शिव मंदिर भी है ,क्षेत्र में माँ लक्ष्मी जी का एकमात्र मन्दिर होने की वजह से इस स्थल की मान्यता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । मन्दिर निर्माण टीम से रामगोपाल वर्मा , अमित मिश्रा , राहुल जोशी , जगदीश मिश्रा ,
के साथ साथ विशेष सहयोगी रामसनेही वर्मा (लाइट वाले),आसेराम, राघव , सुमित , अजय , बसंत मिश्रा , आकाश जोशी , जितेंद्र पाण्डेय , प्रियंका मिश्रा , सुनीता वर्मा , महेश बाथम , आदि सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर पवन कुमार