बरेली/आंवला -:-लाडली कृपा भागवत सेवा समिति द्वारा सरगम रिसोर्ट आंवला में लाडली श्री महाराज रासलीला मंडल द्वारा आयोजित रासलीलाओं का विल्कुल सजीव कृष्ण बाल लीला ओं की सुंदर प्रस्तुति की गई ,जिसमें उखलबधंनलीला ,माखन चोरी लीला ,नल कुंवर उद्धार लीलाये 4 वर्षीय कन्हैया के स्वरूप बने बालक लखन ठाकुर ,8 वर्षीय बालक नवनीत ठाकुर ने लीलाएं कर व मुख से मीठी-मीठी ब्रजभाषा बोलकर सभी रासलीला देख रहे भक्तों का मन मोह लिया और माखन चोरी की जब रोज-रोज गोपियां मैया यशोदा से शिकायत करती हैं मैया यशोदा कन्हैया को डांटती हैं, इस पर कन्हैया तोतली आवाज में कहते हैं मैया मोरे घर माखन की कोई कमी है जो में माखन चोरी करंगो । मुझे तो वैसे ही सारी गोपियां अपने अपने घर को बुलाते हैं व गोदी में बिठा कर मेरा चुंबन लेती हैं और चुम-चुम कर मेरे गाल लाल कर देती हैं फिर कन्हैया उन्हें सबक सिखाने के लिए पेड़ पर चढ़कर एक एक कर सभी गोपियों की माखन भरी मटकी फोड़ देते हैं गोपियां कन्हैया को रंगे हाथ पकड़कर मैया यशोदा के पास ले जाती हैं फिर कन्हैया बातें बनाते हुए मैया से कहते हैं कि मैं तो गइया चराने गयो हो, मैया ने बालकृष्ण को काल कोठरी में बंद कर दिया । मैया यशोदा ने कन्हैया से कहा की मुझे तेरी वजह से सारे ब्रज की उलाहना सुननी पड़ती हैं तू मुझे इतना परेशान क्यों करता है, सुंदर लीलाओं के साथ ही माखन चोरी लीला में श्याम सुंदर को जैसे ही माता यशोदा ने बांधना चाहा रस्सी हर बार में दो अंगुल छोटी पड़ गई। मल्लिकार्जुन उद्धार ,कुबेर के पुत्र नलकुवड मडिगी उद्धार लीलाओं का सजीव चित्रण किया गया। लीला देखने भारी संख्या में रसिक से उपस्थित हुए जिसमें सेठ सूरजभान गुप्ता, राजू मित्तल , सूरज शर्मा, अखिलेश गुप्ता,