बरेली-सफाई मजदूर संघ ने उपजिलाधिकारी को अपनी मांगों के सम्बंध में दिया ज्ञापन

बरेली: उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष भगवान शरण कश्यप के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर कुमार धर्मेंद्र उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिशासी अधिकारी को अपनी 8 मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन दिया। संघ के कानूनी सलाहकार अमित तोमर एडवोकेट ने विभिन्न मांगों पर चर्चा करते हुए सफाई कर्मचारियों का पक्ष रखा। मांगो में प्रमुख रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए सफाई उपकरण और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने, नगर पालिका से पुराने लोगों को निकालकर नए लोगों को ना रखने, प्रत्येक कर्मचारी को मानक के अनुसार कार्य क्षेत्र देने, संविदा सफाई कर्मचारियों को शासनादेश के अनुसार अन्य नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की भांति मानदेय उपलब्ध कराने, एसीपी का लाभ कर्मचारियों को शीघ्र दिलवाने, सफाई नायकों के रिक्त पद पर नियमित सफाई कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर सफाई नायक पदों पर तैनात करने तथा उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ को नगर पालिका द्वारा कार्यालय उपलब्ध कराए जाने की मांग प्रमुख है। उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उक्त मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष भगवान चरण कश्यप, महासचिव निशा, पंकज चौधरी, कविता अवधेश कुमार, विकास बाल्मीकि, भुवनेश्वर सिंह, रामचंद्र गंगवार, पंकज चौधरी, धर्मेंद्र कुमार कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।