पीलीभीत के समस्त विकासखण्डों में प्रत्येक सप्ताह बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार को किसान सम्मान निधि योजना से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान कैम्पों के माध्यम से किया जायेगा। कैम्पों का आयोजन प्रातः 10 से 05 बजे तक किया जायेगा। आयोजित कैम्पों में किसान बन्धु जिनका किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आधार संख्या/खाता संख्या में त्रुटि के कारण लाभ नही मिल पा रहा है। ऐसे किसान बन्धु उपरोक्त दिनों में विकासखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम में आयोजित कैम्प में अपने आधार कार्ड/बैंक खाता का विवरण के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करा सकते है। उप निदेशक कृषि प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुये, संशोधन हेतु की जा रही कार्यवाही पर नजर रखेंगें और लम्बित प्रकरणों का समाधान कराना सुनिश्चित करेंगें। विकासखण्ड अमरिया के प्रभारी श्री मुकेश कुमार मो0नं0 9634278872, ललौरीखेड़ा के प्रभारी श्री नरेश कुमार मो0नं0 9639968912, मरौरी के प्रभारी श्री अमर सिंह मो0नं0 6397765059, बरखेड़ा के प्रभारी श्री ब्रजेश कुमार मो0नं0 9045274854, बीसलपुर के प्रभारी श्री संजीव कुमार मौर्य मो0नं0 9634315704, बिलसण्डा के प्रभारी श्री निर्वान सिंह मो0नं0 9721536250 एवं पूरनपुर के प्रभारी श्री दिलीप कुमार मो0नं0 8218491583 को नामित किया गया।
रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत